भभुआ (नगर)/मोहनिया : सोमवार को कैमूर जिले के सभी प्रखंडों की चार-चार पंचायतों के कुल 44 पंचायतों में विकास कार्यो की जांच के लिए डीएम अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी अपनी-अपनी पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू -ब-रू हुए.
इस दौरान एक ओर अधिकारियों ने पंचायतों के खर्चो का आकलन किया. दूसरी ओर पंचायतों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की जांच की. सभी प्रखंडों में पहुंचे अधिकारी गांवों के छोटे-मोटे विवादों को हल करने के लिए चौपाल लगायी. इस क्रम में भभुआ प्रखंड अंतर्गत मनीहारी पंचायत में बीडीओ रजनीकांत ओझा,अखलासपुर में सीओ, महुअत में एसडीओ लल्लन प्रसाद व सीवों पंचायत में डीडीसी मदन प्रसाद ने पहुंच कर कैश बुक, चेक बुक, पंजियों का भौतिक सत्यापन किया.
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों की चार-चार पंचायतों के मुखिया, सरपंच, कार्यालयों का निरीक्षण अधिकारियों ने किया. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जांच की गयी. इस दौरान मोहनिया प्रखंड के अमेठ गांव में डीएम ने पंचायत की रोकड़ बही की जांच की. इस दौरान एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त थे.
इधर, ब्रह्मौर पंचायत में बीडीओ सुनीता स्नेहा, मुंजान में सीओ व अकोढ़ी में डीआरडीए के निदेशक विवेकानंद ने झां पहुंच कर योजनाओं की जांच की. रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के अहिवास पंचायत में बीडीओ कमलेश गुप्ता, महुअर में सीओ राणा रंजीत सिंह, रामगढ़ में प्रभात कुमार वरीय उपसमाहर्ता व मसाढ़ी में नगर पर्षद अधिकारी आरके लाल मौजूद थे.
कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, डेरवां पंचायत में डीसीएलआर, सकरी में संजीव रंजन, सलथुआ में बीडीओ मो असलम व चिलबिली में सीओ पहुंचे. इधर, नुआंव में भी अधिकारियों की टीम जॉच के लिए पहुंची. चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मेढ़ पंचायत में बीडीओ गोपाल साहा, नंदगांव में सीओ, बिउर मानपुर में अमरेंद्र सिंह व सिरवीट पंचायत में अधिकारियों की टीम पहुंचे.
दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार कल्याणपुर पंचायत में बीडीओ,अवरीया में सीओ, व सावठ व जेवरी पंचायत में भी वरीय अधिकारी पहुंचे. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भगवानपुर, मोकरम, रामगढ़ व पढ़ौती पंचायतों में अधिकारियों की टीम पहुंची. रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के भीतरी बांध, पसाई, खरिंदा व बेलाव पंचायत में अधिकारी पहुंच कर विकास कार्यो की जांच की कार्यो की जांच की. अधौरा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के अधौरा,जमुनीनार, आथन व चैनपुरा में अधिकारियों ने कई योजनाओं की जांच की.
चांद प्रतिनिधि के अनुसार, सिरहिरा, सौखरा, शिवरामपुर व चांद पंचायत में अधिकारी पहुंच कर जांच की. मालूम हो कि 44 पंचायतों में जिला प्रशासन की टीम ने पहुंच कर इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, कबीर अंत्येष्टि योजना, कन्या विवाह योजना के अलावा अन्य योजनाओं व पंचायतों के रोकड़ बही की जांच की.