फिजिक्स के चार टीचरों के लिए स्वीकृत हैं पद, पर सभी हैं रिक्त
भभुआ (नगर) : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लाख दावों के बावजूद कॉलेजों में टीचरों की कमी लगातार बनी हुई है. इसका खामियाजा स्टूडेंट्स भुगत रहे हैं. नये कॉलेज खोलने की बात तो खूब की जाती है, पर पुराने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल जिला मुख्यालय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज का है.
यहां फिजिक्स सब्जेक्ट में एक भी टीचर नहीं है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) से संबंद्ध यह कॉलेज जिले का एकमात्र सरकारी संस्थान है. पटेल कॉलेज का अतीत काफी अच्छा रहा है. स्थापना के बाद से ही जिले के स्टूडेंट्स का यह कॉलेज हमेशा पसंदीदा रहा है. कॉलेज में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं परंतु टीचरों के पद खाली रहने से स्टूडेंट्स को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
पटेल कॉलेज में फिजिक्स सब्जेक्ट से स्नातक तक की पढ़ाई की सुविधा है, पर टीचर न होने की वजह से इंटर साइंस व स्नातक साइंस के स्टूडेंट्स की एक भी क्लास नहीं होती. मजबूरन स्टूडेंट्स निजी कोचिंग सेंटरों के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करने को विवश हैं. कॉलेज में फिजिक्स सब्जेक्ट के लिए चार पद सृजित है. लेकिन, चारों ही पद रिक्त पड़े हैं. कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी सूचना यूनिवर्सिटी को दी जा चुकी है. लेकिन, इस दिशा में अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.
प्रयोगशाला सहायक भी नहीं : एक ओर फिजिक्स डिपार्टमेंट में एक भी टीचर नहीं है, वहीं डिपार्टमेंट में प्रयोगशाला सहायक का भी पद खाली पड़ा है. इससे प्रैक्टिकल के क्लास भी पूरी तरह बाधित है.
प्रयोगशाला सहायक के तीन पद कॉलेज में सृजित हैं, लेकिन एक भी पद पर नियुक्ति नहीं है. प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी कराने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा बाहर से टीचर बुलाये जाते हैं. कॉलेज के प्राचार्य एसएन लाल ने बताया कि इसकी सूचना यूनिवर्सिटी को दी जा चुकी है.