Advertisement
267 बूथों पर होगा मतदान
दो लाख 45 हजार 681 मतदाता करेंगे 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भभुआ (नगर) : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 267 मतदान बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस विधानसभा […]
दो लाख 45 हजार 681 मतदाता करेंगे 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
भभुआ (नगर) : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 267 मतदान बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में कुछ चीजें पहली बार प्रयोग में लायी जायेगी.
जिला मुख्यालय की सीट होने की वजह से यहां इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल भी किया जायेगा. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 257 मूल व 10 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने शहर व गांव-गांव घूम कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की है. इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं.
भभुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 45 681 मतदाता हैं, जो इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें एक लाख 29 हजार 443 पुरुष व एक लाख 16 हजार 225 महिला मतदाता हैं अन्य में 13 मतदाता शामिल हैं. भभुआ आरओ ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर प्रशासनिक अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement