Advertisement
पहले लकड़सुंघवा, इन दिनों कनफूंकवा घूम रहे : नीतीश
भाजपा पर निशाना. सीएम नीतीश कुमार बोले भभुआ में पीएम की सभा की अनुमति को लेकर विवाद पर सीएम ने दी सफाई मोहनिया/नुआंव : मोहनिया के जगजीवन मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले लकड़सुंघवा घूमता था. इन दिनों कनफूंकवा घूम रहे हैं. इनसे लोगों को सावधान रहना […]
भाजपा पर निशाना. सीएम नीतीश कुमार बोले
भभुआ में पीएम की सभा की अनुमति को लेकर विवाद पर सीएम ने दी सफाई
मोहनिया/नुआंव : मोहनिया के जगजीवन मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले लकड़सुंघवा घूमता था. इन दिनों कनफूंकवा घूम रहे हैं. इनसे लोगों को सावधान रहना होगा.
मैं सिर्फ आपलोगों से आग्रह करने आया हूं कि आप लोग महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनायें. अभी कल 10 जिलों में चुनाव संपन्न हो गया है. उसमें मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं ने जिस तरह मतदान में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए मतदान किया है, उसके लिए सभी को बधाई देता हूं. सभी क्षेत्रों से जो जानकारी मिली है, उससे स्पष्ट है कि पहले ही चरण में भाजपा व उसके सहयोगियों का सुपड़ा साफ हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कल भभुआ में प्रधानमंत्री आये थे. हमें तो मालूम नहीं कि सभा की मंजूरी को लेकर कलेक्टर पर बरस रहे थे या हम लोगों पर.
चुनाव की घोषणा होते ही सभी अधिकारी चुनाव आयोग की कमान में चले जाते हैं. उसमें राज्य सरकार से क्या मतलब है? अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी (अवधेश कुशवाहा) के चार लाख रुपये के साथ स्टिंग में पकड़े जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. इस मामले में वीडियो सामने आते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह और वह स्वयं बैठे और मंत्री महोदय का इस्तीफा ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement