22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे रोकने की साजिश : पीएम

भभुआ ( कार्यालय) : ‘ रउवा सब के प्रणाम करतानी’ इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भभुआ के एयरपोर्ट मैदान में सोमवार को चुनावी सभा की शुरुआत की. उन्होंने दो दिन पूर्व कार्यक्रम को लेकर बनी संशय की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यहां आने से रोकने के लिए साजिश की […]

भभुआ ( कार्यालय) : ‘ रउवा सब के प्रणाम करतानी’ इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भभुआ के एयरपोर्ट मैदान में सोमवार को चुनावी सभा की शुरुआत की. उन्होंने दो दिन पूर्व कार्यक्रम को लेकर बनी संशय की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यहां आने से रोकने के लिए साजिश की गयी.

मुझे पता नहीं था कि आज मैं भभुआ पहुंच पाऊंगा कि नहीं. प्रधानमंत्री हूं, तो क्या हुआ. लेकिन, अब पता चला है कि मुझे भभुआ आने से क्यों रोका जा रहा था. यहां मौजूद जनसैलाब से कइयों की नींद उड़ गयी है. बहुत बेचैन हैं. इसी कारण से मुझे रोकने की साजिश की गयी. पर, आपके इस प्यार से मेरा हौसला बढ़ रहा है.मैं मजदूर आदमी, रोकोगे तो पैदल चला आऊंगाश्री मोदी ने कहा कि आज यहां रैली नहीं, रैला है, बिहार को जगाने का मेला है. यह प्यार मैं ब्याज समेत वापस लौटाऊंगा. आप लोगों का प्यार है कि मैं यहां मौजूद हूं.

प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी को तो रोक लोगे, लेकिन जनता के सैलाब को कैसे रोकोगे? पहले सभा को रोकने का प्रयास किया और जब सभा की इजाजत दी, तो टीवी पर सीधा प्रसारण पर रोक लगवाने की कोशिश की. लोकसभा चुनाव में बनारस में भी मुझे एक भी सभा नहीं करने दिया गया था, जबकि मैं वहां प्रत्याशी था. ऐसा शायद विश्व में कहीं नहीं हुआ होगा, लेकिन वहां की जनता ने मेरे मौन पर मुहर लगा दी.

इन लोगों ने मुझे रोकने की साजिश कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया है. आज आपके आशीर्वाद से परमिशन मिला है, न कि मेरे प्रधानमंत्री होने से. मैं मजदूर आदमी हूं, रोकोगे, तो पैदल ही चल पड़ूंगा.चुनाव में गंभीर साजिश की जतायी आशंकापीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा कि इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखा जाये. यहां गंभीर साजिश की आशंका लग रही है. उन्होंने आग्रह किया कि बिहार के मतदाता रिकॉर्ड तोड़ मतदान करें, ताकि जो मुझे रोक रहे हैं, उन्हें जवाब मिले.नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को दिया धोखापीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2010 के चुनाव में कहा था कि अगर गांव-गांव बिजली नहीं पहुंचायी, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. लेकिन, इसके बावजूद वह वोट मांगने आ रहे हैं.

उन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा किया. बिहार की जनता इस धोखा को माफ नहीं करेगी और उन्हें इस चुनाव में इसका जवाब देगी.

भाषण सुन कर मिला लीजिए

उन्होंने कहा कि वह बिहार के विकास लिए वोट मांग रहे हैं, जबकि महागंठबंधन के लोग मोदी को रोकने के लिए. उन्होंने राजद-जदयू व कांग्रेस के महागंठबंधन को महास्वार्थबंधन बताते हुए कहा कि दोनों (नरेंद्र मोदी व महागंठबंधन के नेता) के भाषण सुनिए. साफ पता चल जायेगा कि वह (नरेंद्र मोदी) बिहार के विकास के लिए वोट मांग रहे हैं, बिहार के परिवर्तन के लिए वोट मांग रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि महास्वार्थ

बंधन के नेता अपने भाषणों में कहते फिर रहे हैं कि वे मोदी का विनाश कर के रहेंगे. बिहार की जनता को उनके महास्वार्थ को पहचानना है.60 साल का देना चाहिए हिसाब श्री मोदी ने कहा कि महागंठबंधन में शामिल पार्टियों ने बिहार में 60 साल तक राज किया. 35 साल कांग्रेस, 15 साल लालू व 10 साल नीतीश कुमार. उन्हें इस चुनाव में अपने काम का हिसाब देना चाहिए.

लेकिन, वह अपने कामकाज का हिसाब न देकर मोदी के विनाश की बात कर रहे हैं. जेपी जयंती पर ही रिश्वत के लेन-देनप्रधानमंत्री ने कहा कि जेपी के नाम पर राजनीति करनेवाले लोग जेपी जयंती पर ही रिश्वत के लेन-देन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितने दिन वह भाजपा के साथ रहे, कोई स्टिंग ऑपरेशन सामने नहीं आया. लेकिन, जिनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी है, कोर्ट ने उन्हें बिहार की राजनीति से बाहर कर दिया है, (इशारा लालू प्रसाद की तरफ) उनके साथ जाते ही उनकी आदतें उन्हें भी लग गयीं. पीएम ने बिहार के एक मंत्री का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश-लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार सामने आने के बाद भी दोनों भाइयों को लाज-शर्म नहीं है.

दाेनों ने बिहार की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. हर क्षेत्र में विकास का किया वादाअपने संबोधन में पीएम ने बिहार को चौबीसों घंटे बिजली, रोजगार करने वाले लोगों को बिना गारंटी के ऋण व गरीबों को ताकतवर बनाने का वादा किया. किसानों की बदहाली के लिए लालू -नीतीश को जम्मिेवार बताया. साथ ही उन्होेंने कहा कि बिहार में पानी व जवानी दोनों की अनदेखी की गयी है. पानी समुंदर में चला जाता है और जवानी पलायन कर जाती है. इन दोनों पर मेरी निगाह है.

उनके लिए हमने स्किल डेवलपमेंट सहित कई योजनाएं बनायी हैं. कार्यक्रम के दौरान मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि बिहार में जंगलराज के खात्मे, नवजवानों को रोजगार व बिहार के विकास के लिए रिकॉर्ड तोड़ मतदान करें. कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय,सांसद मनोज तिवारी,छेदी पासवान सहित जिले के चारों विधान सभा के प्रत्याशी मौजूद थे. सभा का संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें