पुल को लेकर रामपुर के लोग करेंगे वोट बहिष्कार लंबे अरसे से पुल की मांग करते आ रहे हैं ग्रामीण प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) प्रखंड स्थित रामपुर गांव सहित बगल के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने गुरुवार को गांव के पास दुर्गावती नदी पर श्रमदान से बनाये गये पुल के पास बैनर लगा कर पुल नहीं, तो वोट नहीं का नारा देते हुए चुनाव में वोट का बहिष्कार का निर्णय लिया. गौरतलब है कि पूर्व लोकसभा चुनाव में भी इन लोगों ने वोट बहिष्कार किया था. तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव के बाद पुल निर्माण कराने का वादा किया था. इस पर ग्रामीण मानेे व मतदान किया. चुनाव तो बीत गया, लेकिन पुल नसीब नहीं हुआ. इस वर्ष बरासात में पुल नहीं होने के कारण गांव के ही एक वृद्ध व एक बच्ची नदी पार करने के दौरान बह गये थे. किसी तरह बच्ची को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. लोगों ने एक वर्ष पूर्व चंदा जुटा कर नदी पर छोटा पुल बना लिया, पर इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को यहां की समस्या नहीं दिखी. सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वोट बहिष्कार की जानकारी उन्हें नहीं है. .फोटो……. 19.दुर्गावती नदी के समीप वोट का बहिष्कार करते ग्रामीण
BREAKING NEWS
पुल को लेकर रामपुर के लोग करेंगे वोट बहष्किार
पुल को लेकर रामपुर के लोग करेंगे वोट बहिष्कार लंबे अरसे से पुल की मांग करते आ रहे हैं ग्रामीण प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) प्रखंड स्थित रामपुर गांव सहित बगल के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने गुरुवार को गांव के पास दुर्गावती नदी पर श्रमदान से बनाये गये पुल के पास बैनर लगा कर पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement