28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से नाबालिग लड़कियों को भगाया

भभुआ (सदर) : शादी की नीयत से नाबालिग लड़कियों को भगाने के दो मामले प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों लड़कियों के परिजनों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को घर के सभी […]

भभुआ (सदर) : शादी की नीयत से नाबालिग लड़कियों को भगाने के दो मामले प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों लड़कियों के परिजनों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को घर के सभी सदस्य एक जगह गये हुए थे. उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी.
लड़की को अकेली पाकर रवि कुमार नामक युवक (शितल टोला, आरा) उसे शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले गया. काफी खोजबीन के बावजूद जब दोनों का पता नहीं चला, तो थक हार कर लड़की के परिजनों ने थाने में रवि कुमार, संजय राम, मिठाई राम, अजय राम व दीपक राम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे मामले में भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में भी एक नाबालिग लड़की को शादी के नीयत से भगाने का मामला परिजनों ने दर्ज कराया है.
लड़की के परिजन ने बताया है कि 27 सितंबर को उनकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी गांव के दक्षिण सामुदायिक भवन के पास किसी काम से गयी थी. इसी दौरान गांव के गुड्डू राम, मोहन राम व चंदन राम ने उसका शादी की नीयत से अपहरण कर लिया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें