भभुआ (कार्यालय) : ‘बार-बार कहती हूं समझ में नहीं आता है, 10 हजार रुपया जुर्माना भरोगे तो समझ में आयेगा’ उक्त बातें गुरुवार की शाम एसपी हरप्रीत कौर ने एकता चौक पर नो पार्किंग व वेंडर जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कही. गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ एसपी खुद ही सड़क पर उतर गयीं. इस दौरान एकता चौक से लेकर सब्जी मंडी रोड में गर्ल्स हाइस्कूल तक नो पार्किंग व नो वेंडर जोन में खड़े वाहनों को जब्त किया गया.
एसपी ने नो पार्किंग जोन में खड़े आलू लदे एक पिकअप, एक स्कॉर्पियो व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. आलू लदे पिकअप सड़क को सड़क के बीचोबीच लगा कर आलू उतारा जा रहा था. एसपी ने जब गाड़ी चालक को बुला कर गाड़ी थाने ले जाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा, तो उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस को गाड़ी जब्त कर थाने ले जाने का आदेश दिया.
एसपी ने बताया कि आम लोगों के हितों के साथ किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा. सभी अपने नियमों का पालन करें, लेकिन कोई अगर अपने लाभ के लिए आम हितों का ख्याल नहीं रखता है, तो उसके ऊपर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. लगभग आधे घंटे तक एकता चौक आसपास चलाये गये इस अभियान में कुल तीन गाड़ियां जब्त की गयीं.