मोहनिया (कैमूर) : बरेज गांव के समीप एनएच-दो पर एक बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें कारसवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मोहनिया के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जिम्मेवार बता कर जीटी रोड जाम कर दिया.जानकारी के अनुसार नवादा जिले के रजौली से 10 लोग एक कार व एक स्कॉर्पियो में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर के कछौछा शरीफ चादर चढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया से पहले बरेज के पास आगे चल रहे एक ट्रक व कंटेनर के अचानक ब्रेक मारे जाने के कारण कंटेनर के पीछे आ रही उक्त कार ने भी ब्रेक मार दी. इसी क्रम में कार के पीछे आ रहे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक इतनी जोरदार थी कि कार आगे खड़ी कंटेनर में घुस गयी.
इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान नवादा जिले के टकुआटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया रजौली निवासी महादेव प्रसाद यादव, रजौली के ही बसंत यादव, उनके एक रिश्तेदार राजपुर निवासी शंकर प्रसाद यादव के रूप में हुई है.
गंभीर रूप से घायल चालक धीरज यादव का मोहनिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना से गुस्साये लोगों ने जीटी रोड को बरेज गांव के समीप ही जाम कर दिया. उनका आरोप था कि स्थानीय पुलिस जीप लगा कर बालू लदे ओवर लोडेडट्रकों से अवैध वसूली कर रही थी. इसी दौरान कार के आगे-आगे चल रहे बालू लदे ओवरलोडेड एक ट्रक को पुलिस ने वसूली के लिए रुकवाया. इसी कारण सभी गािड़यों ने संतुलन खो दिया और हादसा हुआ.
जाम के दौरान पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए लोगों ने एक एंबुलेंस पर भी हमला कर दिया, जिसकी वजह से चालक को एंबुलेंस लेकर वापस लौटना पड़ा. हादसे की सूचना पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इधर, कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने हादसे की सूचना नवादा घरवालों को दी.