मोहनिया/रामगढ़/नुआंव : मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के कई प्रखंड रविवार को आये फैलिन चक्रवात से प्रभावित हुए. जानकारी के अनुसार, अनुमंडल में दर्जनों पेड़ टूट कर मुख्य मार्गो को अवरुद्ध हो गया.
वहीं, मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत पुसौली बाजार, बहेरा, घटांव सहित कई गांवों में बिजली के खंभे झुक जाने के कारण बिजली सेवाएं बाधित हो गयीं. रामगढ़ एवं नुआंव प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के खोरहरा, क्षेवरी, पानापुर समेत कई गांवों में पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर पड़ा.
वहीं, मोहनिया–रामगढ़ पथ स्थित चौरसिया एवं पनसेरवां गांव से पशुपालकों का दुग्ध उठा कर भटौली दुग्ध प्वाइंट पर जा रहा एक पिकअप वैन अचानक एक पेड़ गिर गया. इससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे आवागमन बाधित हो गया. चक्रवात की वजह से धान की खड़ी फसलें जमीन पर लेट गयीं.
इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गयी है. किसानों की मानें तो जिस खेत में बाली लगी फसल जमीन पर गिर गयी. इससे धान की फसल को काफी नुकसान होगा. भभुआ, चैनपुर ,मोहनिया, चांद, रामगढ़, नुआंव, कुदरा, दुर्गावती, अधौरा, रामपुर, भगवानपुर समेत अन्य स्थानों पर फसलों को नुकसान हुआ है.