जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों से रू-ब-रू होंगे अफसर
भभुआ (नगर) : सोमवार को कैमूर जिले के सभी प्रखंडों की 44 पंचायतों में डीएम अरविंद कुमार सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी पहुंच कर गांववालों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. गौरतलब है कि इसको लेकर 44 पंचायतों में जिले के पदाधिकारियों की टीम एक साथ पहुंचेगी.
इस दौरान पंचायतों में हुए खर्चो का आकलन किया जायेगा तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जांच पदाधिकारी करेंगे. सोमवार की देर शाम जांच टीम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी पंचायतों में चौपाल लगा कर गांववालों की समस्या सुनी जायेंगी. इस दौरान अधिकारी उनकी समस्याओं के निराकरण करने तथा छोटे-मोटे विवाद को दूर करने का प्रयास करेंगे.