28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गावती जलाशय के डैम में आयीं दरारें, पहुंची टीम

भभुआ/रामपुर : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाये संकट के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे. अभी डैम की क्षमता के अनुरूप पानी भी जमा नहीं हो पाया है, पर डैम में करीब आठ जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी हैं. कई जगहों पर मिट्टी भी धंस गयी है व बारिश से मिट्टी कट कर […]

भभुआ/रामपुर : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाये संकट के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे. अभी डैम की क्षमता के अनुरूप पानी भी जमा नहीं हो पाया है, पर डैम में करीब आठ जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी हैं. कई जगहों पर मिट्टी भी धंस गयी है व बारिश से मिट्टी कट कर बह गयी है. उक्त बड़ी-बड़ी दरारों ने डैम से जुड़े अभियंताओं की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अभी तक डैम की क्षमता के अनुसार पानी भी जमा नहीं हुआ है.
डैम से जुड़े अभियंताओं ने इसकी सूचना डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ (पटना) को दी है. इसके बाद डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को परियोजना स्थल पहुंची व बारीकी से डैम में पड़ी दरारों का निरीक्षण किया. निदेशक ने बताया कि डैम में पड़ी दरारों की गहराई कितनी है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. लेकिन, अधिकारियों को सावधानी से डैम में पानी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि उन्हीं जगहों पर डैम में दरारें आयी हैं, जिन्हें 20 वर्ष पूर्व बांधा गया है. उन्होंने कहा कि अभी डैम में पानी का लेवल काफी कम है. जहां दरारें पड़ी हैं, वहां तक पानी का लेवल नहीं पहुंचा है. जब पानी का लेवल वहां तक पहुंचता है और दरार के माध्यम से पानी रिसता है, तो तत्काल डैम के पानी को नदी में छोड़ा जायेगा.
इसलिए यहां तैनात अभियंताओं को लगातार निगरानी करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, उन्होंने दो से तीन फुट गहराई तक डैम में दरार होने का अनुमान लगाया है. साथ ही बताया कि इसका कारण हालिया भूकंप या बारिश भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें