भभुआ (सदर): कभी धान तो कभी उसकी खरीदारी को लेकर जिले के पैक्स परेशानी ङोलनी पड़ी. अब जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों के समक्ष एक नयी परेशानी आन खड़ी हुई है. क्योंकि सरकार के आदेश पर पैक्स को चिह्न्ति गोदामों पर चावल को भेजने के लिए उन्हें बोरे नहीं प्राप्त हो रहे हैं. जबकि सरकार का आदेश है कि सभी पैक्स 30 जून तक अपने चावल को जमा कर दें. अन्यथा उनके चावल को सरकार नहीं लेगी और उस पैक्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया जायेगा. परंतु, परेशानी यहां है कि जब जिले के पैक्सों को एसएफसी से अब तक बोरे ही प्राप्त नहीं हुए तो चावल गोदामों तक पहुंचेगा कैसे.
मंगलवार को इसी समस्या को लेकर जिले के विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष जब डीएम, एसएफसी संजय कुमार से मिले तो भी उनके समस्याओं का समाधान नहीं हो सका.अधिकारी ने उनसे मिलने गये पैक्स अध्यक्षों को दो टूक लहजे में कह दिया कि मेरे पास बोरा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए पटना स्थित कार्यालय को पत्रचार कर चुका हूं. जब बोरे आयेंगे तो सभी पैक्स में भेज दिया जायेगा. इस बारे में डीएम एसएफसी से मिलने गये पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि जिले के कई पैक्सों का सीएमआर चावल तैयार है.
परंतु, बोरे के अभाव के कारण सीएमआर का चावल चिह्न्ति गोदामों पर नहीं भेजा जा रहा है. पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि सरकार की ओर से 30 जून तक सभी पैक्सों को सीएमआर का चावल जमा करने का निर्देश प्राप्त है. परंतु, जब एसएफसी से बोरे ही नहीं प्राप्त हुए तो चावल गोदामों तक आखिर भेजे तो कैसे. इस समस्या को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने डीएम को भी आवेदन दिया है, जिसमें समस्याओं का समाधान करने की गुजारिश की गयी है.