चैनपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इस परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्सुकता दिखी. चैनपुर केसंत साबीर उच्च विद्यालय, बियूर के छात्र अभिषेक ने 419 नंबर लाकर कैमूर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. किराना दुकान चलाने वाले अभिषेक के पिता दिलीप कुमार व माता बेबी देवी ने बताया कि उनके बेटेकी चाहत है कि वह इंजीनियर बने. उन दोनों की भी यही चाहत है.
अभिषेक भी अपना व अपने मां-बाप के सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है. वहीं इसी विद्यालय की अन्य स्टूडेंट अनम आफरीन ने 399 नंबर के साथ प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अकरम अंसारी की बेटी अनम ने अपनी सफलता का श्रेय मां को दिया है. वह डॉक्टर बन गरीबों की सोवा करना चाहती है.