Advertisement
हनुमान घाटी में पिकअप पलटा, 26 लोग घायल
भभुआ (सदर)/अधौरा/भगवानपुर: अधौरा-भगवानपुर रोड पर सोमवार को हनुमान घाटी के जलेबिया मोड़ पर यात्रियों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप में सवार सभी 28 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. इनमें छह लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया […]
भभुआ (सदर)/अधौरा/भगवानपुर: अधौरा-भगवानपुर रोड पर सोमवार को हनुमान घाटी के जलेबिया मोड़ पर यात्रियों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप में सवार सभी 28 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. इनमें छह लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. घायलों में महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप का चालक नशे में था.
जानकारी के अनुसार, घायल सभी लोग अधौरा से भभुआ किसी बस से आ रहे थे रास्ते में बस खराब हो गयी. इस दौरान पिकअप वाले ने लोगों को भभुआ छोड़ने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लिया. लोगों ने गंतव्य तक पहुंचने के चक्कर में सुरक्षा को दरकिनार कर दिया. वहीं, ड्राइवर नशे में था. हनुमान घाटी के जलेबिया मोड़ के पास पिकअप चालक ने संतुलन खो दिया व गाड़ी पलट गयी
चालक को नशे में गाड़ी चलाने से किया था मना : दुर्घटना के वक्त पिकअप का चालक नशे में धुत था. चालक अधौरा का ही रहनेवाला मनोज शर्मा बताया जाता है. लोगों ने उसे नशे की हालत में गाड़ी चलाने से मना भी किया. कुछ लोगों ने पिकअप चालक से वाहन को रोक कर उतारने की भी गुजारिश की थी. लेकिन, नशे में चूर चालक ने यात्रियों को न उतार अपने पिकअप की गति को और तेज कर दी. खतरनाक मोड़ पर पहुंचते-पहुंचते उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी.
इधर,दुर्घटना की खबर मिलते ही घायलों की मदद के लिए अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटना ग्रस्त पिकअप से सभी घायलों को निकाल कर भभुआ सदर अस्पताल भेजा. हादसे की खबर मिलते ही सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह ने सदर अस्पताल से घायलों को लाने के लिए घटनास्थल पर दो एंबुलेंस भेजा.
सदर अस्पताल के कर्मी भी दिखे तत्पर : घटना की खबर मिलते ही सदर अस्पताल के कर्मी अलर्ट हो गये. घायलों के इलाज में अस्पताल के अधिकारी व कर्मियों ने काफी तत्परता दिखायी.जैसे-जैसे घायल पहुंचते गये. उनका इलाज शुरू हुआ. मौके पर खुद सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह मोरचा संभाले हुए थे. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ सिद्धार्थ राज सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह,डॉ प्रेम राजन व डॉ जिया सहित मानदेय व अन्य कर्मियों ने भी काफी तत्परता दिखाई. इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रहलाद सिह व अस्पताल प्रबंधक गिरीश चंद्र झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे व घायलों के बेहतर इलाज का प्रबंध करते रहे.
पिकअप में सवार सभी बच्चे सुरक्षित : दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में करीब 10 बच्चे अपने परिजनों के साथ सवार थे. लेकिन, शुक्र रहा कि इन बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आयी. इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद कुछ बच्चों को हल्की खरोंच आयी है. इसके अलावा सभी बच्चे सकुशल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement