28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी मार रहा था खर्राटा, मोहनिया का एसबीआइ असुरक्षित

मोहनिया (सदर): स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. राज्य के कई बैंकों की शाखाओं में अपराधी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व प्रशासन के लिए सिर दर्द बन चुके हैं. वहीं, मोहनिया के इस बैंक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी राइफल लिये खर्राटे मार रहा था. वहीं, […]

मोहनिया (सदर): स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. राज्य के कई बैंकों की शाखाओं में अपराधी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व प्रशासन के लिए सिर दर्द बन चुके हैं. वहीं, मोहनिया के इस बैंक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी राइफल लिये खर्राटे मार रहा था.

वहीं, उसके बगल बैठा उसका दूसरा साथी उसे जगाने की बजाय वह भी नींद के साये में घिरता नजर आ रहा था. जिनके कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा हो और वह इस कदर नींद भरी झपकियां ले रहा हो ऐसे सुरक्षाकर्मियों से बैंक की सुरक्षा की उम्मीद रखना भी बेईमानी होगी. सुबह 11:29 बजे बैंक पहुंचे संवाददाता की नजर खर्राटे लेते सुरक्षा प्रहरी पर पड़ी. वह इस कदर निद्रासन में था कि मानो वह ड्यूटी पर नहीं बल्कि अपने घर में सो रहा हो. बैंक में कौन आया कौन गया उसे कुछ भी पता नहीं. ऐसी स्थिति में यदि अपराधी बैंक में प्रवेश कर जायें तो नींद में डूबे सुरक्षाकर्मी को पता नहीं चल पायेगा. नींद में ऐसा था कि राइफल भी मानो हाथों से गिरने वाली हो. वह बैंक की सुरक्षा क्या करेगा जो खुद अपनी सुरक्षा भी नहीं कर सकता.

बैंक से करोड़ों रुपये का होता है लेन-देन: मोहनिया के इस स्टेट बैंक से प्रति दिन करोड़ों रुपये का लेन देन होता है. यहां हमेशा बड़ी संख्या में रुपये जमा करने एवं निकासी करने वालों का तांता लगा रहता है. मोहनिया का सबसे अधिक राशि की निकासी एवं जमा के लिए यह बैंक जाना जाता है. लेकिन,यहां आनेवाले ग्राहक ऐसे सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

बैंको की कड़ी सुरक्षा का आदेश हवा-हवाई: बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का सख्त आदेश है कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरता जाये. लेकिन,यहां तो वरीय पदाधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ते सरेआम देखने को मिली. बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पर नींद हावी है.

सुरक्षाकर्मी की तसवीर कैमरे में हो चुकी थी कैद : झपकी ले रहे सुरक्षा प्रहरी ने संवाददाता के कैमरा की फ्लैश चमकते ही काफी परेशान हो उठा और खर्राटे ले रहे अपने दूसरे साथी को भी जगाने लगा. तब तक काफी देर हो चुकी थी और खर्राटे लेने वाले सुरक्षाकर्मी की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी थी. यह दृश्य बैंक के कर्मी एवं उपभोक्ता भी कुछ देर के लिये सहम गये. सुरक्षा कर्मी से जब संवाददाता द्वारा पूछा गया कि क्या यही बैंक की सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षाकर्मी इतना डरा हुआ था कि उसकी घिग्घी बंध गयी और वह कुछ भी नहीं बोल सका.

मामले की जांच कर की जायेगी कार्रवाई

बैंकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़े आदेश दिये गये हैं कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. वे यह जान दंग रहे गये कि एसबीआइ में दो ही सुरक्षाकर्मी कैसे तैनात थे. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जायेगी.जो भी सुरक्षाकर्मी दोषी पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

सुरेश कुमार, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें