Advertisement
मां-बाप का इकलौता बेटा था पंकज
चांद : शादी के महज 12वें दिन ही पंकज श्र्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पंकज अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. उसकी एक बड़ी बहन है गुड़िया देवी, जिसकी शादी हो चुकी है. पंकज की मां की मृत्यु बचपन में ही हो चुकी थी, जिसके बाद पंकज का पालन-पोषण उसकी दादी लालसा […]
चांद : शादी के महज 12वें दिन ही पंकज श्र्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पंकज अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. उसकी एक बड़ी बहन है गुड़िया देवी, जिसकी शादी हो चुकी है. पंकज की मां की मृत्यु बचपन में ही हो चुकी थी, जिसके बाद पंकज का पालन-पोषण उसकी दादी लालसा देवी ने किया था.
19 मई को पंकज की चचेरी बहन की शादी हुई थी, जिसमें उसकी बहन गुड़िया सहित कई रिश्तेदार शादी में आये थे. गुरुवार की शाम शादी हुई चचेरी बहन की चौथी लेकर उसकी ससुराल जाना था. लेकिन, गुरुवार दोपहर शादी की खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया. पंकज की मौत की खबर जैसे ही उसके घर मिली, पंकज की दादी व बहन का रोते-रोते बुरा हाल है. उसकी दादी और बहन रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं. बूढ़ी दादी ने पंकज के मां के मौत के बाद एक मां की तरह पंकज का पालन-पोषण किया था.
अचानक बुढ़ापे में पंकज की मौत की खबर 70 वर्षीय दादी लालसा देवी को जीते जी मार देने वाली खबर जैसी है. यही हाल पंकज के ससुराल मझवार में भी है.
पंकज का गवना नहीं होने के कारण उसकी पत्नी की शादी में विदाई नहीं हुई. और वह मायके में ही है. पंकज के मौत की खबर जैसे ही उसके ससुराल मझवार में मिली. उसके ससुर सहित कई रिश्तेदार गोई पहुंच गये. घटना के बाद पंकज का पूरा गांव सदमे में है और पूरे गांव में चीख-पुकार से कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement