27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे डीएम

अब सफाई के लिए चलेगा अभियान भभुआ (कार्यालय) : कैमूर डीएम अरविंद कुमार अक्सर एक नयी पहल को लेकर चर्चा में रहते हैं. गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा भभुआ की सड़कों पर देखने को मिला. डीएम सुबह के 10 बजे स्वयं और नगर पर्षद के सफाई कर्मी, अधिकारी, डीटीओ के साथ भभुआ के सड़कों […]

अब सफाई के लिए चलेगा अभियान

भभुआ (कार्यालय) : कैमूर डीएम अरविंद कुमार अक्सर एक नयी पहल को लेकर चर्चा में रहते हैं. गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा भभुआ की सड़कों पर देखने को मिला. डीएम सुबह के 10 बजे स्वयं और नगर पर्षद के सफाई कर्मी, अधिकारी, डीटीओ के साथ भभुआ के सड़कों पर उतर गये.

साथ ही पटेल चौक के यह अभियान शुरू हुआ और समाहरणालय तक चला. डीएम पूरे लाव लश्कर के साथ भभुआ के मुख्य मार्ग दल बल के साथ भभुआ के मुख्य मार्ग दल बल के साथ पैदल चल रहे थे, उन्हें जहां भी गंदगी दिखती उसे नगर पर्षद के अधिकारियों को दिखाते एवं साथ चल रहे सफाई कर्मी तुरंत गंदगी सफाई में जुट जाते.

पटेल चौक से समाहरणालय तक के बीच में कहीं कूड़े का अंबार, तो कहीं नगर पर्षद द्वारा रखा गया डस्टबीन उलटा हुआ एवं उसके चारों तरफ गंदगी है गंदगी देखने को मिला. बारीबारी से सभी गंदगी को नगर पर्षद के अधिकारियों को दिखाते और तुरंत सफाई आदेश देते.

देखते ही देखते सफाई कर्मी उसके सफाई में जुट जाते इस दरम्यान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मियों को कहा आप लोगों को गंदगी दिखाई नहीं देती. बारबार कहने के बावजूद सफाई पर आप लोगों का ध्यान नहीं है. आज मुङो स्वयं आप लोगों को शहर में गंदगी फैली दिखानी पड़ी.

डीएम के इस कार्रवाई को देख शहरवासी हैरत में थे उनके इस कार्रवाई को देखने के लिए जगहजगह पर लोगों की भीड़ लग जाती. स्वयं मौजूद रह कर शहर की सफाई कराते डीएम को देख सभी हतप्रभ थे. यह पहला मौका था जब कोई डीएम शहर की सफाई के लिए स्वयं सड़क पर उतरा हो डीएम के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आर.के लाल, डीटीओ विवेकानंद झा,थाना प्रभारी मिथिलेश जायसवाल समेत कई अधिकारी एवं सफाई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें