Advertisement
विरोध के बीच जांच शुरू
प्लस टू उच्च विद्यालय में नहीं शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य भभुआ (नगर) : हड़ताली शिक्षकों के विरोध के साथ गुरुवार को अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मैट्रिक की कॉपियों की जांच शुरू हुई. कॉपियों की जांच के दौरान केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. हालांकि शिक्षकों के विरोध के कारण […]
प्लस टू उच्च विद्यालय में नहीं शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
भभुआ (नगर) : हड़ताली शिक्षकों के विरोध के साथ गुरुवार को अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मैट्रिक की कॉपियों की जांच शुरू हुई. कॉपियों की जांच के दौरान केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. हालांकि शिक्षकों के विरोध के कारण प्लस टू उच्च विद्यालय में मूल्यांकन का कार्य शुरू नहीं हो सका.
गौरतलब है कि कॉपियों की जांच 15 अप्रैल से ही शुरू होनी थी. लेकिन, शिक्षकों की हड़ताल के कारण कॉपियों की जांच शुरू नहीं हो सकी.
इधर शिक्षकों के एक गुट की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद गुरुवार को मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने योगदान दे दिया. अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीइओ रेखा कुमारी ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय पर भी जल्द ही कॉपियों की जांच शुरू होगी. मूल्यांकन केंद्रों पर काम में खलल डालनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
हड़ताली शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार : वेतनमान की मांग को लेकर 36 दिनों से हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों ने महासंघ के संयोजक प्रवीण कुमार व प्रदेश सचिव जनार्दन कुमार के नेतृत्व मे दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य का विरोध किया. प्लस टू उच्च विद्यालय पर हड़ताली शिक्षक के विरोध के कारण मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका. वहीं अटल बिहारी उच्च विद्यालय पर विरोध के बावजूद मूल्यांकन कार्य सुचारु रुप से शुरू हो गया.
माध्यमिक न्याय मोरचा के संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महासंघ का घटक नियोजित न्याय मोरचा ने हड़ताल वापस नहीं ली है.
डीइओ को दी गयी सूचना : प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गुरुवार को मूल्यांकन कार्य का नियोजित शिक्षकों द्वारा विरोध की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन पर दी. इसके बाद मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा गया. लेकिन, शिक्षकों के भारी विरोध के कारण कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकल सका.
हड़ताली शिक्षकों द्वारा गेट बंद किये जाने के कारण केंद्र पर नियुक्त सह परीक्षक विद्यालय के अंदर नहीं आ सके. हालांकि डीइओ ने कहा है कि जल्द ही मूल्यांकन कार्य शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement