31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की हो रही दुर्गति

चैनपुर: प्रखंड के उच्च विद्यालय (हाटा) के मैदान पर आयोजित आमसभा का उद्घाटन शनिवार को बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजद के 15 वर्षो के शासन में बिहार में जो विकास के कार्य हुए, वो किसी भी सरकार ने नहीं […]

चैनपुर: प्रखंड के उच्च विद्यालय (हाटा) के मैदान पर आयोजित आमसभा का उद्घाटन शनिवार को बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजद के 15 वर्षो के शासन में बिहार में जो विकास के कार्य हुए, वो किसी भी सरकार ने नहीं किया.

फिर भी कुछ लोग बिहार के स्वर्णिम युग को जंगलराज कहते हैं. उन्होंने केंद्र केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वह जंगल राज था, तो आज पूरे भारत में जो किसानों की दुर्गति हो रही है वो क्या है? 1990 से पहले कैमूर का कोई अस्तित्व नहीं था.

लेकिन, हमारी सरकार बनने के बाद कैमूर जिला बना. प्राचीन काल से ही चैनपुर सत्ता व व्यापार का केंद्र रहा है. वर्तमान में अपनी पहचान खोते जा रहा है. यहां की जनता को जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर कदम से कदम मिला विकास के पथ पर चलना होगा. सिंचाई के मुद्दे पर पूर्व सांसद ने कहा कि 15 सालों तक उन्होंने कैमूर में पानी की कमी नहीं होने दी व उत्तरप्रदेश के मुसाखाड़ व लतीफशाह बांध से भी अपने हिस्से का पूरा पानी लिया. लेकिन, 2005 में आयी सरकार यूपी से पानी लेने में नाकाम रही. इससे चैनपुर, चांद, दुर्गावती में हमेशा सूखे जैसी स्थिति बनी रहती है.

‘राजद पार्टी नहीं, विचारधारा है’
पूर्व सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा है. इसकी संरचना समाजवादी विचारधारा पर टिकी है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी लोहिया व जयप्रकाश नारायण के विचारों पर चलती है व समाज के सभी वर्गो को जोड़ने का कार्य करती है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा युवाओं व किसानों को बरगलाकर वोट की राजनीति नहीं करती. पूर्व सांसद ने काला धन पर कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को लाने के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा ने एक साल में काले धन का एक रुपया भी लाने में कामयाब नहीं हुई.
संतोष पांडेय ने ली पार्टी की सदस्यता
इस दौरान संतोष कुमार पांडेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि राजद के कार्यो व लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से प्रभावित हो कर इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.उनको प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि चैनपुर का विकास यहां की जनता के हाथों में है. इस सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी ने की.प्रदेश महासचिव बिरजू सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, भोला यादव आदि ने भी इस सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सुरेंद्र यादव, सलाउद्दीन अंसारी, शौकत पहलवान, नसीम अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें