भभुआ (नगर) : बड़े से बड़े समारोह हो या किसी पार्टी द्वारा किये जाने वाली कोई कॉन्फ्रेंस सबके लिए एक न्यूनतम दर पर सहजता से उपलब्ध है भभुआ स्थित लिच्छवी भवन. भभुआ को जिला का दर्जा मिलने के कुछ ही दिनों बाद जिला प्रशासन द्वारा लिच्छवी भवन का निर्माण कराया गया था.
हालांकि इस भवन के बाहरी हिस्से की दीवारों पर लगे टाइल्स उखड़ रहे हैं और रंग–रोगन दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने लिच्छवी भवन को अब टाउन हॉल का लुक देने का निर्णय ले लिया है.
इसको लेकर जिला प्रशासन को 1 करोड़ 17 लाख की राशि मिल चुकी है जिससे लिच्छवी भवन की जहॉ क्षमता का विस्तारीकरण किया जायेगा वहीं इस भवन को बड़े शहरों में स्थापित टाउन हॉल का लुक दिया जायेगा डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि अन्य जिले के टाउन हॉल में जितनी सुविधाएं रहती है उसी के तर्ज पर लिच्छवी भवन का रूप दिया जायेगा इस भवन में इको साउंड, क्षमता का विस्तारीकरण, भवन में आधुनिक बाथरूम, कलाकारों व बाहर से आये अतिथियों के लिये फ्रेशर रूम के अलावा भवन में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा.