– विकास कुमार –
भभुआ : मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने के लिए कैमूर के डीएम अरविंद कुमार सिंह ने अनोखी पहल की है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अगले एक हफ्ते तक सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.
वह खुद सोमवार से पैदल कार्यालय जायेंगे. रास्ते में वह आम लोगों को भी जागरूक करेंगे कि वे तेल बचत के लिए वाहनों का कम–से–कम इस्तेमाल करें. डीएम ने अपने साथ चलनेवाले गाड़ियों के काफिले पर भी रोक लगा दी है.
दिन में कम–से–कम दो घंटे एक से तीन बजे तक आवास व कार्यालय में जेनेरेटर बंद रखने का आदेश जारी किया है.
उन्होंने अधिकारियों से मुख्यालय से बाहर होनेवाली बैठकों में एक सप्ताह तक बस या ट्रेन से जाने की अपील की है. सरकारी वाहन का इस्तेमाल सिर्फ विधि–व्यवस्था के कार्य में होगा. डीएम ने आम लोगों से भी अपील की है कि सड़क जाम या अनावश्यक विधि–व्यवस्था की समस्या खड़ी न करें. उन्होंने आम लोगों से भी मुश्किल समय में ही वाहन का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिले.