नहीं निकल रहा घर में घुसा पानी
पुसौली (कैमूर) : स्थानीय बाजार के एनएच–दो पर शनिवार को आक्रोशित गांववालों ने पानी निकासी की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम रखा. गौरतलब है कि उक्त बाजार के सराय बस्ती स्थित तालाब से पानी निकासी के लिए लोगों ने सड़क जाम की. तालाब का पानी घरों, गलियों व स्कूलों में घूस रहा है.
इसके विरोध में लोगों ने एनएच–दो पर लकड़ी रख कर दो घंटों तक जाम किया. सूचना पर पहुंची कुदरा थाना द्वारा हल्की बल प्रयोग करने के विरोध में ग्रामीणों ने पत्थर बाजी क रना शुरू कर दिया जिससे पुलिस कर्मी जान बचा कर भाग खड़े हुए वहीं थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए एक घर में घुस गये, जिसे लोगों ने आधे घंटे तक घर से नहीं निकलने दिया.
वही, सूचना पर पहुंचे बीडीओ,सीओ के बाद पुलिस कर्मी बाहर निकले. इस संबंध में डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ की नाकामी
यदि कुदरा बीडीओ द्वारा पहले ही पानी की निकासी का उपाय किया जाता, तो एनएच-2 घंटों तक जाम नहीं होता. बीडीओ और सीओ द्वारा आठ दिनों पूर्व प्रभात खबर कि खबर के आलोक में घटनास्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन सीओ द्वारा किसी योजना से पैसे की बीडीओ से मांग की थी.