31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश ! रोज आते एसपी साहेब दुरुस्त होती यातायात व्यवस्था

मोहनिया : बुधवार के दिन पुलिस कप्तान का काफिला रामगढ़ जाने की भन लगते ही मोहनिया पुलिस चांदनी चौक एवं मोहनिया रामगढ़ पथ स्थित ओवर ब्रिज पर गलत तरीके से खड़ी होनेवाली गाड़ियों को पुलिस हटवाने में जुटी रही प्रतिदिन की भांति कहीं एसपी साहब को भी न जाम का सामना करना पड़े इसको लेकर […]

मोहनिया : बुधवार के दिन पुलिस कप्तान का काफिला रामगढ़ जाने की भन लगते ही मोहनिया पुलिस चांदनी चौक एवं मोहनिया रामगढ़ पथ स्थित ओवर ब्रिज पर गलत तरीके से खड़ी होनेवाली गाड़ियों को पुलिस हटवाने में जुटी रही
प्रतिदिन की भांति कहीं एसपी साहब को भी न जाम का सामना करना पड़े इसको लेकर पुलिस काफी चौकन्ना थी थाना के एएसआइ राम एकबाल सिंह पुलिस बल के साथ तब तक गाड़ियों को हटवाते रहे जब तक कि पुलिस कप्तान सुनील कुमार नायक का काफिला उक्त मार्ग से गुजर न गया. एसपी के काफिले में एसडीपीओ भभुआ भी शामिल थे.
एसपी के आगमन को लेकर चाक चौबंद की गयी यातायात व्यवस्था से लोग काफी खुश दिखें मोहनिया के कपड़ा व्यवसायी हैदर नवाज ने कहा कि आये दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है जाम का मोहनिया में सबसे बड़ा कारण ओवर ब्रिज व चांदनी चौक के समीप सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा होनेवाले वाहन है जिससे लगने वाले जाम से सबको परेशान होना पड़ता है.
कास रोज एसपी साहब मोहनिया आते तो यहां की यातायात व्यवस्था आज की तरह चुस्त दुरुस्त होती और नासूर बनी जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें