भभुआ : एक किशोरी का बहला-फुसला कर अपहरण करना स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी युवक गामा को महंगा पड़ा. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. उक्त किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
किशोरी ने गामा पर शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 31 अप्रैल को गामा नामक युवक ने शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी एक किशोरी का बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को उसे मोहनिया में छोड़ दिया.
किशोरी ने फोन कर अपने परिवारवालों को खुद के मोहनिया में होने की सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंच परिजन उसे वापस घर ले आये. घर पहुंचने के बाद उक्त किशोरी ने अपनी आपबीती परिवारवालों को सुनायी. इससे आक्रोशित 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उक्त युवक को शहर के एकता चौक के पास से पकड़ लिया.
वहां से उसकी जम कर पिटाई करते हुए स्थानीय थाने ले आये और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस को दिये बयान में उक्त किशोरी ने बताया कि गामा ने उसे कहा कि ‘चलो तुम्हारे पिता तुम्हें बुला रहे हैं. इस पर वह उसके साथ चल पड़ी. इसी दौरान गामा ने उसका अपहरण कर लिया.
इस दौरान उसने मुङो सात दिनों तक रखा. उसने मेरा शारीरिक शोषण भी किया. पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उक्त किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक पहले से ही इसी प्रवृत्ति का है. वह पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है.