भभुआ(कोर्ट) : सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाया प्रवरण वेतनमान के अविलंब भुगतान को लेकर भाकपा (माले) आवाज उठायेगी. पार्टी कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने धरने पर बैठे पेंशनर समाज के लोगों से मिल उनकी मांग को उचित ठहराते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि इन वयोवृद्ध शिक्षकों की मांग उचित है.
पड़ोसी जिलों के पेंशनरों का बकाया प्रवरण वेतनमान का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने जिलाधिकारी के सहयोगात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा है कि यदि पेंशनरों का प्रवरण वेतनमान अविलंब भुगतान नहीं किया गया, तो उनकी पार्टी को आंदोलन करने के लिए बाध्य करना माना जायेगा.