31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल होनेवाले जिले के 17 शिक्षकों की छुट्टी

नौ अप्रैल तक कर दी जायेगी सेवा समाप्त जिले की अधिकतर महिला शिक्षिकाएं नहीं पास कर सकी हैं दक्षता परीक्षा भभुआ (नगर) : जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. नौकरी उन शिक्षकों की जायेगी जिन्होंने दो बार में भी दक्षता परीक्षा पास नहीं की है. शिक्षा […]

नौ अप्रैल तक कर दी जायेगी सेवा समाप्त
जिले की अधिकतर महिला शिक्षिकाएं नहीं पास कर सकी हैं दक्षता परीक्षा
भभुआ (नगर) : जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. नौकरी उन शिक्षकों की जायेगी जिन्होंने दो बार में भी दक्षता परीक्षा पास नहीं की है.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो वर्ष पूर्व जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित पंचायत, प्रखंड व माध्यमिक शिक्षकों की राज्य सरकार के निर्देश पर दक्षता परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों को दो बार मौका दिया गया. इसके बावजूद जिले के 17 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिन्होंने दक्षता परीक्षा पास नहीं की.
जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नौ अप्रैल तक नियोजन इकाई इन 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर देगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो 10 अप्रैल को स्वत: इनकी सेवा समाप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें