Advertisement
ट्रेन से कट कर 40 भेड़ों सहित गड़ेरिये की मौत
कर्मनाशा : गया-मुगलसराय रेलखंड के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बरखी नौबतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक गड़ेरिया भेड़ों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में गड़ेरिया स्वरूप मंगल पाल (35 वर्ष) सहित 40 भेड़ों की मोत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर […]
कर्मनाशा : गया-मुगलसराय रेलखंड के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बरखी नौबतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक गड़ेरिया भेड़ों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में गड़ेरिया स्वरूप मंगल पाल (35 वर्ष) सहित 40 भेड़ों की मोत हो गयी.
हादसे की सूचना पाकर यूपी के सैय्यदरजा की पुलिस मौके पर पहुंची व गड़ेरिये के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने सभी भेड़ों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के रहनेवाले मंगल पाल, बजरंगी पाल, रामाशंकर व रामप्रवेश मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे अपनी 100 भेड़ों को लेकर कनदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान बरखी नौबतपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान मुगलसराय की ओर से आ रही एक मालगाड़ी (डाउन लाइन) की चपेट में मंगल पाल (35 वर्ष) व करीब 40 भेड़ आ गये. इनकी मौत मौके पर हो गयी. इस दौरान मृतक के बड़े भाई बजरंगी पाल व दो अन्य गड़ेरिया सहित 60 भेड़ संयोगवश बच गयीं. तब तक मालगाड़ी मोहनिया की ओर निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement