Advertisement
स्कूल की जमीन अतिक्रमण की चपेट में
विद्यालय के नाम पर 46 डिसमिल जमीन अतिक्रमण के कारण सिर्फ 15 डिसमिल ही बची जमीन चांद : चौरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन अतिक्रमण की चपेट में है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय के नाम पर करीब 46 डिसमिल जमीन है, लेकिन अतिक्रमण के कारण मात्र 15 डिसमिल जमीन ही बची है. शेष […]
विद्यालय के नाम पर 46 डिसमिल जमीन अतिक्रमण के कारण सिर्फ 15 डिसमिल ही बची जमीन
चांद : चौरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन अतिक्रमण की चपेट में है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय के नाम पर करीब 46 डिसमिल जमीन है, लेकिन अतिक्रमण के कारण मात्र 15 डिसमिल जमीन ही बची है. शेष 41 डिसमिल जमीन पर गांववालों का अवैध दखल है. इसके चलते बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए रुपये प्राप्त हैं, लेकिन जगह के अभाव में निर्माण नहीं हो पा रहा है. विद्यालय की मापी के लिए कई बार अंचलाधिकारी को आवेदन पत्र दिया गया. लेकिन, तिथि तय होने के बाद भी मापी का कार्य नहीं हो सका. इधर, मुखिया प्रतिनिधि मंगल खरवार ने कहा कि विद्यालय की जमीन की मापी के लिए अंचलाधिकारी को पत्र दिया गया है. मापी हो जाने पर जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement