Advertisement
रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय
भभुआ (नगर) : शनिवार को स्थानीय सिटी पार्क में पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वंश नारायण कनौजिया ने की. बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों ने राज्यस्तरीय पंचायत रोजगार सेवक संघ के निर्णय के समर्थन में अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर छह अप्रैल से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया […]
भभुआ (नगर) : शनिवार को स्थानीय सिटी पार्क में पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वंश नारायण कनौजिया ने की. बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों ने राज्यस्तरीय पंचायत रोजगार सेवक संघ के निर्णय के समर्थन में अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर छह अप्रैल से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
रोजगार सेवकों द्वारा यह बहिष्कार मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. तीन सूत्री मांगों में अविलंब पंचायत रोजगार सेवकों का समायोजन बिहार सरकार के विभिन्न पदों पर किया जाये. समायोजन होने तक रोजगार सेवकों को कम से कम 25 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय, पंचायत रोजगार सेवकों को अपने गृह जिला में स्थानांतरण किया जाये व सभी पंचायत रोजगार सेवकों का इपीएफ खाता खोल कर उसमें काटी गयी राशि अविलंब जमा किया जाये. बैठक में मिथिलेश प्रसाद, राजेंद्र सिंह व अजय सिंह आदि रोजगार सेवकों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement