मोहनिया (सदर) : भोखरी पंचायत के केशोपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. इस विद्यालय में 208 पढ़ते हैं. पिछले दो माह से प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह एवं विद्यालय शिक्षा समिति सचिव उर्मिला देवी के बीच उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस विवाद में बली का बकरा यहां पढ़ने वाले बच्चे मध्याह्न् भोजन बंद होने से बन गये हैं. हालांकि यह विवाद अब विद्यालय तक सीमित न रह कर आगे तक पहुंच गया है. सबसे सोचनीय पहलू तो यह है कि यह मामला दो माह से लटका हुआ है और जबकि इस पूरे मामले की लिखित सूचना बीइओ को भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए दे चुके हैं. विभाग का सख्त आदेश है कि बच्चों का मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होना चाहिए. बिना कारण मध्याह्न् भोजन को बंद करने के मामले में वैसे भी पूर्व में कई प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही हो चुकी है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ ज ब सोमवार के दिन सचिव पति ने पूरे मामले का खुलासा बीडीओ अरुण सिंह के समक्ष किया. पिछले दो माह से मध्याह्न् भोजन बंद रहने की खबर सुनते ही बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीइओ अरुण प्रकाश को मामले की जांच पर दोषियों पर कार्रवाई एवं मध्याह्न् भोजन चालू करवाने का आदेश दूरभाष पर दिया.इस मामले में बीइओ अरुण प्रकाश के सरकारी मोबाइल नंबर 8544411437 पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था.