भभुआ (नगर) : जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में राशन–केरोसिन व खाद्यान्न वितरण की डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में डीएम ने पाया कि अभी तक जिले के चांद और अधौरा प्रखंड में राज्य खाद्य निगम द्वारा जन वितरण दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया की हर हाल में आगामी 30 अगस्त तक सभी प्रखंडों में आपूर्ति सुनिश्चत करायें.
इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के जनवितरण प्रणाली से मिलने वाले खाद्यान्न की मॉनीटरिंग करें. वही, डीलरों द्वारा लौटाये गये कूपनों की कोडिंग का निर्देश दिया. इस दौरान सदर एसडीओ ललन प्रसाद, एसडीओ मोहनिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार, अजय कुमार सिंह सहायक प्रबंधक, मोहनिया उपस्थित थे.