भभुआ (नगर)/पुसौली : कैमूर जिले में डेंगू अपना पांव पसार चुका है. गौरतलब है कि पिछले 21 अगस्त के अंक में प्रभात खबर ने जदयू प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश आर्य और एक बैंक मैनेजर को डेंगू की चपेट में आने की खबर छापी थी. इनका इलाज वाराणसी में चल रहा है.
इधर, शुक्रवार को पुसौली की खरहना पंचायत के बहुअरा गांव में भी दो मरीजों की मिलने की खबर है. गांव के मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, मीना देवी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. आश्चर्य की बात यह है कि मोहनिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. इससे मोहनिया के लोगों में आक्रोश के साथ भय भी है.