Advertisement
मंदिर की मुख्य सड़क पर दुकानदारों का कब्जा
चैनपुर : अति प्राचीन हरसुब्रम्ह मंदिर परिसर अतिक्रमणकारियों के चुंगल में फंसा है. मंदिर जाने का मुख्य मार्ग समेत परिसर के अन्य हिस्सों पर भी स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है. इस अतिक्रमण का आलम यह है कि मंदिर जानेवाली सड़क किनारे दुकानदारों का कब्जा है. इससे श्रद्धालुओं को मंदिर-आने-जानले में परेशानी हो रही है. चैत […]
चैनपुर : अति प्राचीन हरसुब्रम्ह मंदिर परिसर अतिक्रमणकारियों के चुंगल में फंसा है. मंदिर जाने का मुख्य मार्ग समेत परिसर के अन्य हिस्सों पर भी स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है. इस अतिक्रमण का आलम यह है कि मंदिर जानेवाली सड़क किनारे दुकानदारों का कब्जा है.
इससे श्रद्धालुओं को मंदिर-आने-जानले में परेशानी हो रही है. चैत नवरात्र के पहले दिन अतिक्रमण हटाने हेतु स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी आये तो जरूर. लेकिन, भीड़ और विधि व्यवस्था का हवाला देकर लौट गये. हरसुब्रम्ह स्थान न्यास समिति के सचिव ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, न्यास समिति अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी सहित बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को भी लिखा गया है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती.
क्या कहते हैं श्रद्धालु
भदोही से सह-परिवार बाबा के दर्शन के लिए आये श्रीराम प्रजापति ने बताया कि मंदिर परिसर में हुए अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement