Advertisement
रिटायर्ड इंजीनियर करेंगे काम
अभियंताओं की कमी को देखते हुए नगर विकास विभाग ने लिया निर्णय भभुआ (कार्यालय) : पर्षद व नगर पंचायतों में इंजीनियरों की कमी को दूर करने के लिए नगर विकास विभाग सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) इंजीनियरों को संविदा पर बहाल करेगा. सोमवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक […]
अभियंताओं की कमी को देखते हुए नगर विकास विभाग ने लिया निर्णय
भभुआ (कार्यालय) : पर्षद व नगर पंचायतों में इंजीनियरों की कमी को दूर करने के लिए नगर विकास विभाग सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) इंजीनियरों को संविदा पर बहाल करेगा. सोमवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अध्यक्ष के साथ बीडीओ कांफ्रेंसिंग किया, जिसमें उन्होंने अभियंताओं की कमी के कारण विकास कार्यो में उत्पन्न हो रही बाधा को जल्द दूर करने की बात कही.
उन्होंने कहा जब तक स्थानीय अभियंताओं की बहाली नहीं हो जाती है तब तक सेवानिवृत्त अनुभवी अभियंताओं की बहाली संविदा के आधार पर की जायेगी. इसके लिए बहुत जल्द सेवानिवृत्त अभियंताओं की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
बहाली के बाद पैनल बना कर नगर पंचायत व नगर पर्षद को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
होल्डिंग के लिए टैक्स कलेक्टर करें बहाल
प्रधान सचिव ने कहा कि भवनों पर होल्डिंग टैक्स बड़े पैमाना पर बकाया है. दूसरी तरफ बहुत से भवन अभी भी होल्डिंग से बाहर हैं. ऐसे भवनों से होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कमीशन आधारित टैक्स कलेक्टरों को बहाल करें.
समय से करें योजनाओं को पूरा
वीसी में सभी नगर निकायों द्वारा चयनित योजनाओं को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया. गुणवत्ता में खायी पाये जाने पर प्रधान सचिव ने कार्रवाई की बात कही. बीडीओ कांफ्रेंसिंग में नगर पर्षद अध्यक्ष अमर देव सिंह कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी, मोहनिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement