कैमूर पुलिस ने आयोजित की थी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी पैसे के अभाव में दफन हो जा रही बच्चों की प्रतिमा भभुआ (कार्यालय). कैमूर पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच के फाइनल में एसपी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शांति और सद्भाव के लिए खेल सबसे ज्यादा जरूरी है. खेल के मैदान में खिलाड़ी जाति धर्म से उठ कर एकजुट अपने खेल प्रदर्शन करते हैं. खेल के दौरान खिलाड़ी यह भूल जाते हैं कि वे किस जाति और धर्म से आते हैं. राज्य सरकार द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ऐसे आयोजन के लिए पैसे भी देती है. लेकिन, अभिभावकों एवं समाज के वरिष्ठ लोगांे के उदासीनता के कारण आज बच्चों की प्रतिभा दफन हो जा रही है. प्रत्येक बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छुपी है. लेकिन, अभिभावक बच्चों के खेल पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं. यहां तक बच्चों को खेलने के लिए ग्राउंड में आने से मना करते हैं. ऐसे बच्चों की प्रतिभा मरती जा रही है. बच्चों के अंदर खेल के प्रति रुचि होने के बावजूद अभिभावकों द्वारा उनके खेल पर पैसा खर्च नहीं किया जाता है. अभिभावक बच्चों के साथ अन्याय कर रहे हैं. फुटबॉल व अन्य खेलों का भी होगा आयोजन एसपी ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए खेल जरूरी है. खेल के माध्यम से लोग आपस में जुड़ते हैं. ऐसे में कैमूर पुलिस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया. आगे फुटबॉल,बैडमिंटन जैसे और खेलों का आयोजन कराया जायेगा. उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया.गौरतलब है कि एसपी स्वयं कैमूर क्रिकेट टीम से खिलाड़ी थे. मौके पर बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, रामबचन पांडेय, रामाधार सिंह व अमजद अली आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शांति व सद्भाव के लिए खेल जरूरी : एसपी
कैमूर पुलिस ने आयोजित की थी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी पैसे के अभाव में दफन हो जा रही बच्चों की प्रतिमा भभुआ (कार्यालय). कैमूर पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच के फाइनल में एसपी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शांति और सद्भाव के लिए खेल सबसे ज्यादा जरूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement