कर्मनाशा. दुर्गावती थाने के खजुरा बाजार के पूर्वी छोर में स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को रविवार की देर शाम अराजक तत्वों ने ईंट व पत्थर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे दलित बस्ती के लोगों में आक्रोश है.
सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष शाहिद असलम, सीओ श्रीचंद्रशेखर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए और दोनों अधिकारियों ने 25 फरवरी को इस मामले का समाधान निकालने का बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया.
लेकिन, बार-बार मूर्ति तोड़े जाने की घटना से दलितों में काफी आक्रोश है. बस्ती के दलितों का कहना है कि दो माह पूर्व बस्ती से सटे संत रविदास जी की मूर्ति को भी अराजक तत्वों ने तोड़ी थी. बार-बार महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़े जाने से बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है.