Advertisement
वोटर आइकार्ड से जुड़ेंगे मोबाइल व आधार नंबर
भभुआ (नगर) : गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय की सभाकक्ष में डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की शुरुआत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रेस प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई. इस कार्यक्रम के जरिये निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को और भी प्रभावित, सुगम व […]
भभुआ (नगर) : गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय की सभाकक्ष में डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की शुरुआत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रेस प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई.
इस कार्यक्रम के जरिये निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को और भी प्रभावित, सुगम व समयवध किया जायेगा. वहीं, वोटर आइडी कार्ड वालों को आधार व मोबाइल नंबर के साथ जोड़ा जायेगा तथा मतदान पुनरीक्षण के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जायेगा.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य : वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना और उसका सत्यापन करना है. वहीं, निर्वाचक नामावाली में दो बार नाम जोड़ने की प्रक्रिया को खत्म करना है. क्योंकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 अंतर्गत गलत सूचना व निर्वाचक सूची में एक से अधिक स्थान पर नाम होना एक दंडनीय अपराध है. ऐसा पाये जाने पर कार्रवाई भी की जायेगी. आंकड़े के अनुसार पूरे जिले में 23 हजार दो सौ 87 फर्जी वोटर आइडी कार्ड है.
मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक : जिले के प्रत्येक प्रखंडों व बूथ स्तर पर मतदाताओं को स्वैच्छिक रूप से अपने पहचान पत्रों के सत्यापन व दो या तीन मतदाता पहचान पत्र रखने वाले वोटरों को स्वयं आगे आ कर ठीक कराने के लिए जागरूक किया जायेगा. वहीं, ऐसे मामलों को पंद्रह दिनों के अंदर निबटाया जायेगा. ऐसा देखा गया कि आम तौर पर वोटर इस मामले में होनेवाली कार्रवाई से अनजान होते हैं. इसलिए आयोग द्वारा इन मामलों को ठीक करने के लिये फॉर्म सात भरने की सलाह दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement