कर्मनाशा (कैमूर) : एनएच–दो पर लगातार तीन दिनों से जाम लगा हुआ है. नौबतपुर से अकोढ़ी तक हजारों की संख्या में ट्रकों का लंबा काफिला लगा है. जाम का दायरा 30 किलोमीटर तक बढ़ गया है ट्रक चालक जीटी रोड को ही आशियाना बना कर भोजन बनाना शुरू कर दिये हैं.
दीपक वेजप्रो के प्रबंधक एमसी गोयल ने बताया कि जाम के कारण दो घंटे पूर्व चलने के बावजूद भी मेरी ट्रेन छूट गयी. छात्र दीपक कुमार व आजाद अली ने बताया कि जाम लगने से सैय्यदराजा ट्यूशन पढ़ने जाने मे विलंब हो जा रहा है.