Advertisement
प्रपोज डे पर किया वादा, जिंदगी भर निभाएंगे साथ
भभुआ (सदर) : प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए शायद उस दिन का हर धड़कते दिल को बेसब्री से इंतजार होता है. वेलेंटाइन डे वीक शुरू होते ही युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, क्योंकि यह सप्ताह आपके मोहब्बत के नाम होता […]
भभुआ (सदर) : प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए शायद उस दिन का हर धड़कते दिल को बेसब्री से इंतजार होता है.
वेलेंटाइन डे वीक शुरू होते ही युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, क्योंकि यह सप्ताह आपके मोहब्बत के नाम होता है. युवाओं लड़के और लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस खास पल के इंतजार में रहते हैं.
फरवरी के पहले सप्ताह से ही बाजारों में वेलेनेटाइन डे की झलक दिखनी शुरू हो जाती है. इस सप्ताह के हर दिन का विशेष महत्व है. इन सात दिनों में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी बियर डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे व वेलेंटाइन डे आदि सेलिब्रेट किये जाते हैं. ऐसे में अब सिर्फ वेलेंटाइन डे पर प्यार मोहब्बत का इजहार नहीं तोहफे देने का फैशन बन गया है.
चॉकलेट, फूल, बुके, टेडी बियर जैसे कई तोहफे मार्केट में सज चुके हैं. हर कोई अपने प्यार को कुछ न कुछ अनमोल तोहफा देना चाहता है और इस वीक को यादगार बनाना चाहता है.
वेलेंटाइन वीक का हर दिन होता है स्पेशल
रोज डे के साथ शुरू होता है वेलेंटाइन वीक
आज है चॉकलेट डे
यह वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है. और नौ फरवरी को इसे मनाते हैं रोज व प्रपोज डे के बाद कुछ मीठा हो जाये इस लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है. प्यार के इस मौसम में मीठे चॉकलेट का जादू सिर चढ़ कर बोलता है. यह पिछली कड़ुआहट हो या फिर नये रिश्ते की नींव सबको अपनी मिठास से भर देती है. चॉकलेट डे के बाद टेडी डे की बारी होती है.
क्या कहते हैं युवा
मैंने इस खास के दिन के लिए काफी पहले से तैयारी कर रखी है. रोज डे तो मना चुका हूं. अब मीठी चॉकलेट की बारी है. पूरे वीक का लुत्फ उठा रहा हूं
सुनील कुमार
इस वीक का इंतजार मुङो कई दिनों से था. जैसे-जैसे वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा बैचनी बढ़ती जा रही. हालांकि इस पूरे वीक को इंज्वॉय करने का अलग है.
विनोद कुमार
रोज डे से शुरू होता है वेलेंटाइन वीक
सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है रोज यानी गुलाब खुशनुमा प्यार का प्रतीक है. ऐस में हर चाहने वाला इस दिन कोशिश करता है कि गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करे. जो लोग यह चाहत अपने दिलों में दबा कर बैठे हैं उनके लिए यह दिन खास होता है. इस दिन वो गुलाब के साथ अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.
मैंने इस खास के दिन के लिए काफी पहले से तैयारी कर रखी है. रोज डे तो मना चुका हूं. अब मीठी चॉकलेट की बारी है. पूरे वीक का लुत्फ उठा रहा हूं
सुनील कुमार
इस वीक का इंतजार मुङो कई दिनों से था. जैसे-जैसे वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा बैचनी बढ़ती जा रही. हालांकि इस पूरे वीक को इंज्वॉय करने का अलग है.
विनोद कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement