23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर व कई छात्र घायल

बालू लदे ट्रक से स्कूली बच्चों से भरी बस टकरायी मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाने के देवरिया गांव के पास जीटी रोड पर स्कूली बच्चों से भरी बस में बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे प्रधानाध्यापक समेत कई बच्चे घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के इंटर विद्यालय, आंती के छात्र–छात्राएं […]

बालू लदे ट्रक से स्कूली बच्चों से भरी बस टकरायी

मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाने के देवरिया गांव के पास जीटी रोड पर स्कूली बच्चों से भरी बस में बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे प्रधानाध्यापक समेत कई बच्चे घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के इंटर विद्यालय, आंती के छात्रछात्राएं ऐतिहासिक स्थल घूमने रविवार की रात वाराणसी (यूपी) के लिए रवाना हुए.

बस में कुल 30 छात्र/छात्राओं के अलावा प्रधानाध्यापक ब्रजभूषण पांडेय, शिक्षक विवेकानंद, शिवशंकर प्रसाद सहित पांच शिक्षक एक आदेशपाल सवार थे.

बस रविवार की रात लगभग 2:30 बजे ज्यों ही देवरिया गांव के पास पहुंची कि बस चालक को नींद गयी. वही दूसरी तरफ से रहे बालू लदे ट्रक से टकरा गया. इसमें प्रधानाध्यापक,शिक्षक समेत आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एनएचआइ कर्मियों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया पहुंचाया.

चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया तथा गंभीर रूप से घायल कक्षा 10 का छात्र सुदामा पासवान, शिक्षक विवेकानंद शिवशंकर प्रसाद को वाराणसी रेफर कर दिया. घायल छात्रों में नवादा जिले के कादिरगंज निवासी रामानुज, वीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, दीपक कुमार, मो सद्दाम आलम, निखिल विनय, सुजीत कुमार शामिल हैं.

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी बस

परिभ्रमण पर वाराणसी जा रहे नवादा जिले के इंटर विद्यालय, आंती के छात्र दीपक कुमार, मो सद्दाम आलम, निखिल विनय, सुजीत कुमार, प्रमीला कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमलोग बालबाल बच गये. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये.

थानेदार ने अपने पैसे से घायलों को भेजा वाराणसी

गंभीर रूप से जख्मी कक्षा 10 का छात्र सुदामा पासवान को जब चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया, अस्पताल के द्वारा पैसे की व्यवस्था नहीं हुई. रोगी कल्याण समिति के कोष में पैसा रहता है, जिसके अध्यक्ष एसडीओ होते हैं. इसी बीच थानेदार वीरेंद्र पासवान ने अपने पॉकेट से पैसा निकाल कर एंबुलेंस चालक को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें