Advertisement
विरोध में जाम की सड़क
विद्यालय के निर्माण कार्य पूरा होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन : मुखिया अधिकारियों के तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू कराने के आश्वासन पर हटा जाम मोहनिया/रामगढ़ : क्षेत्र के चौरसिया स्थित टेन प्लस टू बुनियादी विद्यालय निर्माण कार्य को बस्ती के लोगों द्वारा रोक दिया गया. इसके विरोध में क्षेत्र के लोगों ने काफी […]
विद्यालय के निर्माण कार्य पूरा होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन : मुखिया
अधिकारियों के तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू कराने के आश्वासन पर हटा जाम
मोहनिया/रामगढ़ : क्षेत्र के चौरसिया स्थित टेन प्लस टू बुनियादी विद्यालय निर्माण कार्य को बस्ती के लोगों द्वारा रोक दिया गया.
इसके विरोध में क्षेत्र के लोगों ने काफी संख्या में कार्यस्थल पर पहुंच कर सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गये. इससे उक्त पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
गुरुवार को 11 बजे से सड़क जाम रहने के कारण मोहनिया-बक्सर सड़क पर शाम तक यातायात सेवा प्रभावित रहा. भोखरी पंचायत के मुखिया परमान पासी के नेतृत्व में क्षेत्र के कई पंचायतों से काफी संख्या में लोगों ने धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर विद्यालय बनवाने की आवाज बुलंद की.
पटसेरवा गांव के महेंद्र तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, भिरिखिरा के अंबिका कुशवाहा, कुल्हड़िया के दीप नारायण सिंह, भोखरी पंचायत के सरपंच अक्षैयवर पासवान, भटवलिया के धनराज राम, पानापुर के अभय सिंह, विश्रमपुर के राजगृही सिंह व बम्हौर के राजेश्वर सहित कई पंचायतों से आये लोगों ने बताया कि 34 एकड़ भूमि बुनियादी विद्यालय के नाम से है, जिसमें साढ़े चार एकड़ भूमि में ही एक करोड़ की प्रस्तावित प्रोजेक्ट के मुताबिक टेन प्लस टू मॉडल विद्यालय बनाने का कार्य चल रहा था. लेकिन, बस्ती के लोगों द्वारा कार्य को बंद करा दिया गया है.
इससे निर्माण स्थल पर असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती के लोगों को प्रशासन द्वारा वर्ष 2011-12 में दूसरे जगहों पर आवंटन भूमि करा कर लाल कार्ड दिया गया है. लेकिन, इसके बावजूद भी जनहित के कार्यो में बेवजह कार्य को रोक कर परेशान किया जा रहा है. यह बात न्याय संगत नहीं है. धरने पर बैठे मुखिया परमान पासी ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मैं सर पर कफन बांध कर आया हूं.
जब तक विद्यालय का निर्माण कार्य उक्त स्थल पर पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों के सहयोग से धरना व प्रदर्शन शासन प्रशासन के खिलाफ करता रहूंगा. मामला गंभीर होते देख सीनियर डिप्टी कलक्टर अनुग्रह नारायण सिंह, बीडीओ अरुण सिंह, सीओ विजय सिंह, थानाध्यक्ष एनएस चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को कई बार समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे. तब अधिकारी ने तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू कराने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement