प्रत्येक महिलाओं को दिये गये 1400 रुपये का चेक मोहनिया(सदर) अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में चालू वर्ष के मार्च से अक्तूबर 2014 तक के बीच अस्पताल में प्रसव करानेवाली महिलाओं को सोमवार को जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत 496 महिलाओं के बीच छह लाख 94 हजार 400 रुपये का चेक वितरित किये गये. एकाउंटेंट रिमा तिवारी ने बताया कि आठ माह के बीच प्रसव करानेवाली 496 महिलाओं को चेक दिये गये. प्रत्येक प्रसव वाली महिला को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपये दिये जाने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत 496 महिलाओं को चेक दिया गया. जननी बाल सुरक्षा योजना के रुपये मिलने के दौरान अस्पताल में महिलाओं व परिजनों का मेला जैसा दृश्य लगा रहा. चेक वितरण के दौरान उपाधीक्षक डॉ एससी लाल, विकास कुमार, रिमा तिवारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय उपस्थित थे. ……………..फोटो…………….9. चेक लेती महिलाएं …………………………………….बाइक पलटने से चालक घायल, वाराणसी रेफर मोहनिया(सदर). मोहनिया-भभुआ पथ पर रतवार गांव के समीप मोटरसाइकिल पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का प्राथमिक इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोहर यादव पिता तुलसी यादव इटाढ़ी गांव निवासी थाना सोनहन का रहनेवाला है. वह अपनी बाइक से गांव से मोहनिया आ रहा था. इसी बीच रतवार गांव के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
BREAKING NEWS
जननी बाल सुरक्षा योजना के दिये गये चेक
प्रत्येक महिलाओं को दिये गये 1400 रुपये का चेक मोहनिया(सदर) अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में चालू वर्ष के मार्च से अक्तूबर 2014 तक के बीच अस्पताल में प्रसव करानेवाली महिलाओं को सोमवार को जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत 496 महिलाओं के बीच छह लाख 94 हजार 400 रुपये का चेक वितरित किये गये. एकाउंटेंट रिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement