Advertisement
रुपये दीजिए, तो बनेगा आधार कार्ड !
आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए जी का जंजाल भभुआ (नगर) : अगर आपको आधार कार्ड बनवाना है, तो घबराने की जरूरत नहीं. पैसे दीजिए आपके आधार कार्ड का तुरंत, आधार कार्ड का पंजीकरण कर दिया जायेगा. चौकिये मत ! यह सोलह आने सच है. इन दिनों जिले में एजेंसियों द्वारा आधार कार्ड बनाया जा […]
आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए जी का जंजाल
भभुआ (नगर) : अगर आपको आधार कार्ड बनवाना है, तो घबराने की जरूरत नहीं. पैसे दीजिए आपके आधार कार्ड का तुरंत, आधार कार्ड का पंजीकरण कर दिया जायेगा. चौकिये मत ! यह सोलह आने सच है. इन दिनों जिले में एजेंसियों द्वारा आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
लेकिन, लोगों की शिकायत है कि एजेंसियों के कर्मी लोगों को बरगला कर रुपये ऐंठ रहे हैं . वहीं, प्रशासन भी इस पर गौर नहीं कर रहा. प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ कर्मियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है.
कार्ड बनाने के लिए कोई जगह सुनिश्चित नहीं : जिले में आधार कार्ड बनाने को लेकर एजेंसी ने कोई स्थान सुनिश्चित नहीं किया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन्हें आधार कार्ड बनवाना होता है, वे लोगों की सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास कर इधर-उधर भटक रहे हैं. फिर भी आधार कार्ड कहां बन रहा है. किसी को पता नहीं चल रहा है.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान : आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी कब व किस स्थान पर आधार कार्ड बनाने का काम कर रही है. इसका कोई अता-पता नहीं है. हालांकि, इसको लेकर गत दिनों प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गयी थी. बावजूद अब तक प्रशासनिक तौर पर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है.
इस बाबत जब गत दिनों उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद से बातचीत की गयी थी, तो उन्होंने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि कार्ड बनाने के लिए कई एजेंसियां कार्य कर रही हैं, लेकिन कार्ड कहां बन रहा है. इसका कोई सही ठिकाना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement