चैनपुर. थाना क्षेत्र के नंद गांव में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें जमुना राम नामक व्यक्ति घायल हो गया. घायल जमुना राम का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जमुना ने बताया कि गांव के ही बिगाऊ राम, राजगृही व मनोज ने जमीन विवाद में उससे मारपीट की. मारपीट कर रुपये छीनेचैनपुर. थाना क्षेत्र के बखारी देवी में बढ़ौना गांव के धर्मवीर व राज कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसमें धर्मवीर घायल हो गया.उसका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. धर्मवीर ने बताया कि वह औरंगाबाद में मोटरसाइकिल के गैरेज में काम करता है. रविवार को वह अपने भाई राजकुमार के साथ बखारी देवी होते हुए अपने गांव बढ़ौना जा रहा था. इसी दौरान बखारी देवी के पास बिहारी खाजू, मुख्तार मुंशी, रंगीला सहित आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. साथ ही 15 हजार रुपये भी छीन लिये. .फोटो……………14. सदर अस्पताल में इलाज कराता घायल धर्मवीर ………………………………………….नुआंव में भी मिली एक्सपायर दवाएंभभुआ(कार्यालय). स्वास्थ्य विभाग में एक्सपायर दवाओं के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की जांच की गयी. यहां तीन तरह की दवाएं एक्सपार मिलीं. राजेश कुमार ने बताया कि एक साल से ज्यादा एक्सपायर दवाएं दवा भंडार कक्ष के निरीक्षण में भंडार से मिलीं. वहीं भंडार पंजी में दवा का आगत व निर्गत भी अप टू डेट नहीं था, जिसके कारण दवा का स्टॉक व भंडार पंजी से मिलान नहीं किया जा सका. जांच में पाई गयी गड़बड़ी की रिपोर्ट सिविल सर्जन कैमूर को सौंपी जायेगी.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में मारपीट एक घायल
चैनपुर. थाना क्षेत्र के नंद गांव में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें जमुना राम नामक व्यक्ति घायल हो गया. घायल जमुना राम का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जमुना ने बताया कि गांव के ही बिगाऊ राम, राजगृही व मनोज ने जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement