चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय मलिकसराय पर चल रहे प्रिंस क्रिकेट टीम चैलेंज कप में गुरुवार को मलिक सराय व चैनपुर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मलिकसराय ने चैनपुर को तीन विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में चैनपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाये. मलिक सराय ने सात विकेट खो कर 99 रन बना कर मैच जीत लिया. मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायरिंग की भूमिका चंदन सिंह, स्कोरर गौरव सिंह व आंखों देखा हाल लालकेस यादव ने सुनाया. ट्रैक्टर की हुई चोरीरामगढ़. स्थानीय थाना क्षेत्र के सीजुआंव गांव से बुधवार की रात चोरों ने महेंद्रा ट्रैक्टर की चोरी कर ली. यह ट्रैक्टर गोरख सिंह का था. मरने के तीन वर्षों के बाद तक मिलती रही पेंशन चांद. सिरहीरा पंचायत में एक व्यक्ति को मरने के तीन वर्षों बाद वृद्धा पेंशन मिलती रही. ये रुपये उनके परिजनों को दी जाती रही. जानकारी के अनुसार, सिरहीरा गांव के पूर्णमासी कहार की मौत 2011 में हो गयी थी. परंतु, उनके परिजनों को 2013 तक पेंशन के रुपये मिलते रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत सेवक मतवर अंसारी ने बताया कि पूर्व पंचायत सेवक द्वारा मई 2013 तक की राशि लाभार्थी के परिजन को देते रहे.
BREAKING NEWS
मलिकसराय ने चैनपुर को हराया
चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय मलिकसराय पर चल रहे प्रिंस क्रिकेट टीम चैलेंज कप में गुरुवार को मलिक सराय व चैनपुर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मलिकसराय ने चैनपुर को तीन विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में चैनपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाये. मलिक सराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement