मानव भारती हेरिटेज के छात्र- छात्रों ने परिभ्रमण का उठाया लुत्फचांद. मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के वर्ग छह से 10 तक के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण कराया गया. विद्यालय के 174 छात्र-छात्राओं को पतेसर मजार पतेसर पहाड़ी मंदिर और पतालेश्वर के मंदिर का परिभ्रमण कराया गया. बच्चों को एक तरफ प्रकृति से बहुत कुछ सिखने व देखने को मिला. छात्रा कृष्णा कुमारी, मोहिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रियांशु पटेल व अजीत कुमार ने कहा कि पहली बार पहाड़ी पर चढ़ने और प्राकृतिक को नजदीक से देखने का अवसर मिला. विद्यालय के प्रशासक विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र परिभ्रमण से बच्चों में परस्पर सहयोग भाईचारा का विकास होता है. स्थानीय स्तर पर धार्मिक स्थल है. जिनके महत्व को बच्चे आसानी से समझ सकेंगे. मौके पर पीटीआइ मिथलेश कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे………………फोटो………..12. परिभ्रमण पर मानव भारती स्कूल के बच्चे …………………………………खेल से बच्चों का होता सर्वांगीण विकास चांद. डॉ भीमराव आंबेडकर पब्लिक स्कूल चौखरा में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुरसी दौड़, सूई-धागा और मटका फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें नीलम कुमारी प्रथम, बेटेश्वर कुमार वर्ग नौ द्वितीय, रबीता वर्ग नौ तृतीय स्थान प्राप्त कि साथ ही 47 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. विद्यालय के निदेशक आरके गौतम ने बताया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
BREAKING NEWS
बच्चों ने प्रकृति से लिया सीख
मानव भारती हेरिटेज के छात्र- छात्रों ने परिभ्रमण का उठाया लुत्फचांद. मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के वर्ग छह से 10 तक के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण कराया गया. विद्यालय के 174 छात्र-छात्राओं को पतेसर मजार पतेसर पहाड़ी मंदिर और पतालेश्वर के मंदिर का परिभ्रमण कराया गया. बच्चों को एक तरफ प्रकृति से बहुत कुछ सिखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement