31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन द स्पाट बनेगा विकलांगता प्रमाणपत्र

प्रखंड कार्यालयों पर लगेंगे कैंप पांच से 26 दिसंबर तक चार बार हर प्रखंड में लगेंगे कैंप भभुआ(कार्यालय). जिले में विकलांगता प्रमाणपत्र प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगा कर ऑन द स्पॉट बनने का निर्णय लिया गया है. डीएम प्रभाकर झा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि दिसंबर माह में जिले […]

प्रखंड कार्यालयों पर लगेंगे कैंप पांच से 26 दिसंबर तक चार बार हर प्रखंड में लगेंगे कैंप भभुआ(कार्यालय). जिले में विकलांगता प्रमाणपत्र प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगा कर ऑन द स्पॉट बनने का निर्णय लिया गया है. डीएम प्रभाकर झा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि दिसंबर माह में जिले के सभी विकलांग लोगों को प्रखंड कार्यालय में कैंप लगा कर विकलांगता प्रमाणपत्र दिया जायेगा. श्री झा ने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंडों में दिसंबर माह में चार-चार बार कैंप लगाये जायेंगे. कैंप में फॉर्म से लेकर फोटोग्राफर तक मौजूद रहेंगे. इसके लिए कैंप की तिथि व मेडिकल टीम गठित कर दी गयी है. इस कैंप को आयोजित कराने में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. प्रखंड कार्यालयों पर 11 बजे से 3 बजे तक लोगों की जांच कर प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा. कैंपों की तिथि प्रखंड – कैंप की तिथि भभुआ – 5,10,15 एवं 20 दिसंबर 2014 चैनपुर -6,11,16 एवं 22 दिसंबर 2014 चांद- 8,12,17 एवं 23 दिसंबर 2014 रामपुर- 9,13,18 एंव 24 दिसंबर 2014 दुर्गावती- 5,10,15 एवं 20 दिसंबर 2014 मोहनिया- 6,11,16 एवं 22 दिसंबर 2014 कुदरा – 8, 12, 17 एवं 23 दिसंबर 2014 नुआंव -5,10,15 एवं 20 दिसबंर 2014 रामगढ़ – 6,11,16 एवं 22 दिसंबर 2014 भगवानपुर – 8,12,17 एवं 23 दिसंबर 2014 अधौरा – 9,26, एवं 24 दिसंबर 2014

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें