मोहनिया (कैमूर) : बालू का ओवरलोडिंग रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. यूपी के चंदौली जिले के एसपी मुनि राज ने पिछले दिनों ओवर लोडिंग के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया था, जिसके कारण मोहनिया से लेकर यूपी सीमा तक बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रकों की लाइन लग गयी. इन दिनों चंदौली पुलिस की ढिलाई से एक बार फिर जीटी रोड पर ओवरलोडिंग का खेल शुरू हो गया. ओवर लोडिंग को रोकने में कैमूर प्रशासन विफल साबित हो रहा है.
मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश की भी हवा निकल रही है. क्षमता से तीन से चार गुना अधिक बालू लाद ट्रक धड़ल्ले से पार हो रहे हैं. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने कड़ाई शुरू की, तो कुछ दिनों तक ओवर लोडिंग रूक गयी. फिर एक पटरा लगा कर ओवरलोडिंग शुरू हुई,जो धीरे-धीरे इस समय चार पटरे तक पहुंच गयी.
पुलिस के लाख दावों के बाद भी जीटी रोड से करीब एक हजार से अधिक बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक हर रोज गुजर रहे हैं. इस बाबत डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि जीटी रोड पर ओवरलोडिंग पर प्रशासन की नजरें हैं. प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कई ट्रकों को जब्त किया गया है. पुलिस को सख्त हिदायत दी गयी है कि ओवरलोडिंग ट्रकों पर नजर रखें. इस पूरे मुद्दे पर प्रशासन गंभीर है.