……………..चैनपुर…………….चैनपुर. शुक्रवार को 12:45 बजे प्रभात खबर की टीम क्षेत्र के +2 गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चैनपुर पहुंची तो देखा सभी वर्ग कक्षों में अध्यापन कार्य शिक्षक कर रहे थे. आगे बढ़ा देखा विद्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान पर ध्यान नहीं देने की वजह से गड्ढ़े में तब्दील हो रहा है. जिससे बच्चे खेलते वक्त चोटिल होते हैं. शिक्षण कार्य की स्थिति पर पड़ताल किया गया तो पाया गया कि शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होती है. हालाकि विद्यालय में नियमित छात्र/छात्राएं पठन-पाठन के लिये रोज की तरह कवरेज के वक्त भी पहुंचे थे पुस्तकालय एवं व्यायाम शाला विद्यालय में पाया गया. त्रकहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक छविनाथ राम ने बताया कि विद्यालय में कमरे का अभाव है विद्यालय के खेल मैदान का चाहरदिवारी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों से परेशानी होती है. समस्या को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है.त्रकहते हैं बीइओ बीइओ कृष्णनंदन मिश्रा ने बताया कि सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव से पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है. जहां तक विद्यालय में संसाधन का अभाव है जल्द ही जांच कर स्थिति सुधारी जायेगी.त्रआंकड़े एक नजर में 1. गांधी स्मारक उवि चैनपुर2. छात्र 710, छात्राएं -1133.486 उपस्थित 4. आंकड़ा नहीं मिला है 5. आंकड़ा नहीं मिला है 6. आंकड़ा नहीं मिला है7. आंकड़ा नहीं मिला है8. आंकड़ा नहीं मिला है9. आंकड़ा नहीं मिला है10. आंकड़ा नहीं मिला है11. आंकड़ा नहीं मिला है12. आंकड़ा नहीं मिला हैनोट:-संबंधित रिपोर्टर से संपर्क करें
BREAKING NEWS
सीमित संसाधन के बीच चलता है गांधी स्मारक उवि चैनपुर
……………..चैनपुर…………….चैनपुर. शुक्रवार को 12:45 बजे प्रभात खबर की टीम क्षेत्र के +2 गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चैनपुर पहुंची तो देखा सभी वर्ग कक्षों में अध्यापन कार्य शिक्षक कर रहे थे. आगे बढ़ा देखा विद्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान पर ध्यान नहीं देने की वजह से गड्ढ़े में तब्दील हो रहा है. जिससे बच्चे खेलते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement